सीहोर में लॉकडाउन / शहर का जायजा लेने साइकिल से निकले एसपी, पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाया; कहा- खुश रहकर ड्यूटी करें, किसी से अपशब्द न बोलें



जिले के पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने बुधवार रात साइकिल से शहर का जायजा लिया। इस दौरान वे कई चैक पोस्ट पर पहुंचे और लॉकडाउन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पॉइंट पर पुलिस जवानों से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया। कहा- मुझे पता है कि आप लगातार ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन बिल्कुल भी तनाव न लें। आप लोग सड़कों पर ड्यूटी करेंगे तो घरों पर जनता सुरक्षित रहेगी। सभी लोगों के सहयोग से कोरोना को हरा सकते हैं।





उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी है लेकिन यही देश सेवा है। खुश रह कर ड्यूटी करें। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं। किसी भी व्यक्ति से अपशब्द न बोलें। किसी के कागजात चेक करने के बाद हाथ सैनिटाइज करें। आप लोगों को सैनिटाइजर की कमी नहीं आने देंगे। आपको कोई भी समस्या हो तो आप मुझे बता सकते हैं। उन्होंने पुलिस जवानों को समझाइश दी कि ड्यूटी खत्म कर जब भी आप घर जाएं तो पहले नहाएं और कपड़े धुलें। इसके बाद बच्चों और परिजन से मिलें। एसपी ने मंडी, तहसील चौराहा, लिसा टाकीज चौराहा, बड़ा बाजार, मेन रोड, कोतवाली क्षेत्र और बस स्टैंड पर निरीक्षण किया।



Popular posts
कोरोनावायरस / भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों ने खुद 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया, जरूरी सामान की किल्लत बढ़ सकती
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई / डीजीपी ने कहा- लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं बाधित न हों
कोरोनावायरस / रायसेन: मां की मौत की सूचना मिली, फिर भी डॉक्टर ने पहले ड्यूटी पूरी की, फिर घर पहुंचे
कोरोना वायरस / शहर की सभी सीमाओं को किया सील, लगाए बेरिकेड्स मंडी की व्यवस्था बदली, एक गेट से दिया जाएगा प्रवेश
भोपाल / कमलापति प्रतिमा का दोपहर में अनावरण, शाम तक पट्टिका गायब; मेयर बोले- कांग्रेस नवाब संस्कृति की पोषक है