मध्यप्रदेश / शिवराज का दूसरे राज्यों के सीएम को पत्र वहां पर फंसे मप्र के लोगों की मदद करें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे राज्यों के सीएम को पत्र लिखकर वहां फंसे मप्रवासियों की मदद का अनुरोध किया है। शिवराज ने पत्र में लिखा कि लाॅक डाउन के चलते मप्र के निवासी अलग-अलग राज्यों में रह रहे हैं। वे इस समय कठिनाई में हैं। 
उन्होंने पत्र में लिखा है कि मेरा अनुरोध है कि आपके राज्य में मप्र के जो व्यक्ति रह रहे हैं, उन्हें खाना, रहने की जगह, सुरक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए जो भी राशि खर्च होगी, उसे मप्र सरकार आपको लौटाएगी। मैंने मप्र के सभी कलेक्टरों को दूसरे राज्य के निवासियों की सहायता के निर्देश दिए हैं।  उनके लिए भी प्रदेश सरकार पूरा खर्च उठाएगी। इसकी माॅनिटरिंग के लिए उच्च स्तरीय समिति भी गठित की गई है। यदि आपके राज्य का कोई व्यक्ति मप्र में है, तो आप मुझे व्यक्तिगत रूप से भी सूचित कर सकते हैं।



उच्चस्तरीय समिति के नंबर भी शेयर किए
शिवराज ने इसके लिए जो उच्च स्तरीय समिति गठित की है, उनके नंबर भी दूसरे राज्य के सीएम को शेयर किए हैं। इस समिति में वाणिज्यिक कर के एसीएस आईसीपी केशरी (कार्यालय - 0755 2708030 व मोबाइल नंबर - 9910322000) और नगरीय प्रशासन के पीएस संजय दुबे (कार्यालय - 0755 2708003 व मोबाइल नंबर - 8889150333) शामिल हैं।



Popular posts
कोरोनावायरस / भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों ने खुद 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया, जरूरी सामान की किल्लत बढ़ सकती
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई / डीजीपी ने कहा- लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं बाधित न हों
कोरोनावायरस / रायसेन: मां की मौत की सूचना मिली, फिर भी डॉक्टर ने पहले ड्यूटी पूरी की, फिर घर पहुंचे
कोरोना वायरस / शहर की सभी सीमाओं को किया सील, लगाए बेरिकेड्स मंडी की व्यवस्था बदली, एक गेट से दिया जाएगा प्रवेश
भोपाल / कमलापति प्रतिमा का दोपहर में अनावरण, शाम तक पट्टिका गायब; मेयर बोले- कांग्रेस नवाब संस्कृति की पोषक है