मप्र / कांग्रेसियों ने राजबाड़ा पर पोहा खाने वालों का किया सम्मान, कहा - विजयवर्गीय विश्व में इंदौर को पहचान दिलाने वाले पोहे को कर रहे बदनाम

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पोहा खाने वाले मजदूरों को बांग्लादेशियों से जोड़ने का विरोध किया है। शनिवार को विरोध स्वरूप बड़ी संख्या में कांग्रेसी राजबाड़ा पहुंचे और यहां पर मौजूद पोहे की सबसे पुरातन दुकान पर पोहा खा रहे लोगों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि पोहा इंदौर की शान है, जिसने विश्व में इंदौर को पहचान दिलवाई है। उसी पोहे को विजयवर्गीय बदनाम कर रहे हैं।


कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि भूमाफियों पर चल रही प्रदेश सरकार की कार्रवाई से कैलाश विजयवर्गीय अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इसलिए वे इस तरह के अनर्गल बयान दे रहे हैं। इसके पहले भी उन्होंने कहा था कि हम इंदौर शहर में आग लगा देंगे। अधिकारियों को जिस ढंग से उन्होंने डराया-धमकाया। अब उन्होंने कहा कि पोहा खाने वालों को मैंने देखा तो मुझे लगा की वो बांग्लादेशी हैं। पोहा इंदौर की शान है। पोहे ने इंदौर शहर को पूरे विश्व में अलग पहचान दिलवाई है। जिस प्रकार से वे पोहा खाने वालों को बांग्लादेशियों से जोड़ रहे हैं। इंदौर में तो 45 लाख में से 40 लाख जनता रोज पोहा खाती होगी तो क्या 40 लाख लोग बांग्लादेशी हैं। उनके इसी बयान के विरोध में शनिवार को हमने राजबाड़ा पर पोहे की सबसे पुरातन दुकान पर पोहा खाने आने वालों का सम्मान किया है।


Popular posts
मध्यप्रदेश / शिवराज का दूसरे राज्यों के सीएम को पत्र वहां पर फंसे मप्र के लोगों की मदद करें
कोरोनावायरस / भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों ने खुद 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया, जरूरी सामान की किल्लत बढ़ सकती
भोपाल में कोरोना / एक ही कॉलोनी के 500 से ज्यादा लोग क्वारेंटाइन, यहां रेलवे गार्ड पॉजिटिव मिला था
मध्य प्रदेश / कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र, नरोत्तम मिश्रा बोले- काश इतनी चिंता कुछ दिन पहले कर लेते
कोरोनावायरस / भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों ने खुद 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया, जरूरी सामान की किल्लत बढ़ सकती