मयंक ने 8वें टेस्ट में करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया, रहाणे-पुजारा का अर्धशतक

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को मयंक अग्रवाल और रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं। मयंक ने 8वें टेस्ट में करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया। अजिंक्य रहाणे 86 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे-मयंक ने चौथे विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी की। रहाणे को अबु जायेद ने तैजुल इस्लाम के हाथों कैच कराया।


रहाणे ने करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट हुए। उन्हें अबु जायेद ने एलबीडब्यू किया। भारत के शुरुआती तीनों विकेट जायेद ने लिए। चायकाल तक भारत ने तीन विकेट पर 303 रन बना लिए।


पुजारा 23वां अर्धशतक लगाकर आउट


इससे पहले चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें जायेद ने सैफ हसन के हाथों कैच आउट कराया। पहले विकेट के तौर पर रोहित शर्मा 6 रन पर आउट हुए। जायेद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास ने उनका कैच लिया।


मयंक का पिछली पांच पारियों में दूसरा दोहरा शतक


भारतीय ओपनर मयंक ने दोनों दोहरे शतक उन्होंने पिछली पांच पारियों में लगाए हैं। मयंक ने पिछला दोहरा शतक इसी साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में लगाया था। उन्होंने यह दोनों शतक घरेलू मैदान पर और टेस्ट की पहली पारी में लगाए हैं।







 






Popular posts
मध्यप्रदेश / शिवराज का दूसरे राज्यों के सीएम को पत्र वहां पर फंसे मप्र के लोगों की मदद करें
कोरोनावायरस / भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों ने खुद 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया, जरूरी सामान की किल्लत बढ़ सकती
भोपाल में कोरोना / एक ही कॉलोनी के 500 से ज्यादा लोग क्वारेंटाइन, यहां रेलवे गार्ड पॉजिटिव मिला था
मध्य प्रदेश / कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र, नरोत्तम मिश्रा बोले- काश इतनी चिंता कुछ दिन पहले कर लेते
कोरोनावायरस / भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों ने खुद 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया, जरूरी सामान की किल्लत बढ़ सकती