<no title>

भाजपा किसान मोर्चा की जिला बैठक संपन्न 

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की जिला बैठक 24 अक्टूबर गुरूवार को दोपहर 2 बजे भाजपा जिला कार्यालय होशंगाबाद में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 4 नवम्बर को किसान मोर्चा के नेतृत्व में होने जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर रूपरेखा बनाई, जिसमें मुख्य रूप से किसानांें की कर्ज माफी, फसलों का बोनस, अति वृष्टि से हुई फसलों के नुकसान की भरपाई की राशि एवं फसलों का बीमा नही दिये जाने के कारण व्यापक रूप से धरना आंदोलन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के खिलाफ किया जावेगा। बैठक में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए विधानसभा प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त किये गये। जिसमें पिपरिया विधानसभा में प्रभारी श्री भरत जी पटैल, सह प्रभारी दिलीप पटेल, सोहागपुर विधानसभा प्रभारी श्री उमेश पटेल, सहप्रभारी राघवेन्द्र पटैल, होशंगाबाद विधानसभा प्रभारी श्री राहुल सोलंकी सहप्रभारी आलोक वर्मा, सिवनी मालवा विधानसभा प्रभारी श्री ब्रजकिशोर पटेल, सहप्रभारी मस्तानसिंह साध नियुक्त किये गये। बैठक में मुख्य रूप से किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह चैधरी, भाजपा जिला महामंत्री रघुवीर राजपूत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह मंडलोई, जिला महामंत्री द्वय उमेश पटैल, राहुल सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष भरतसिंह पटैल, ब्रजकिशोर पटेल, सुशील चैधरी, दिलीप पटैल, आलोक वर्मा, जिला मंत्री राघवेन्द्र पटैल, मस्तानंिसंह साध, जिला कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, जिला कार्या. मंत्री नन्दकिशोर यादव, सोशल मीडिया प्रभारी हर्षल गालर, जिला कार्यकरणी सदस्य जमना प्रसाद मेहतो, रमाकांत चैधरी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मलसिंह राजपूत, अरूण यादव, अरूण मलैया, हरिकिशोर मेहतो, गिरीश श्रोती, भगवानसिंह पटैल, योगीराज पटेल, विनय लौवंशी, वरूण पटैल, मंडल महामंत्री विकास पैटल, इन्दरसिंह राजपूत, ओमप्रकाश यादव, सुरेन्द्र गौर, मांगीलाल यादव, संतोष पुरोहित, विनोद मालवीय उपस्थित रहे।


Popular posts
मध्यप्रदेश / शिवराज का दूसरे राज्यों के सीएम को पत्र वहां पर फंसे मप्र के लोगों की मदद करें
कोरोनावायरस / भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों ने खुद 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया, जरूरी सामान की किल्लत बढ़ सकती
भोपाल में कोरोना / एक ही कॉलोनी के 500 से ज्यादा लोग क्वारेंटाइन, यहां रेलवे गार्ड पॉजिटिव मिला था
मध्य प्रदेश / कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र, नरोत्तम मिश्रा बोले- काश इतनी चिंता कुछ दिन पहले कर लेते
कोरोनावायरस / भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों ने खुद 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया, जरूरी सामान की किल्लत बढ़ सकती