सरकार की धोखाधड़ी और उपेक्षा के खिलाफ प्रदेश भर में भाजपा के झंडे तले लाखों किसानों का धरना

भोपाल -  बाढ़ पीड़ित किसानों के प्रति मध्यप्रदेश सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये और किसान कर्जमाफी को लेकर सरकार की धोखाधड़ी के खिलाफ आज मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के झंडे तले प्रदेश के लाखों किसानों ने आंदोलन किया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन करके स्थानीय सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए। धरना स्थलों पर चेतावनी दी गई कि यदि सरकार का रवैया इसी प्रकार जारी रहा तो उसे भाजपा और प्रदेश के किसान चैन से नहीं रहने देंगे। अनेक धरना स्थलों पर किसानों का आक्रोश फूट रहा था। धरना स्थलों पर किसानों की भारी भरकम संख्या ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस के वचन-पत्र की असलीयत अब वह समझ चुका है और सरकार के साथ आरपार की लड़ाई के लिए तैयार है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जी ने किसानों के साथ हो रहे उपेक्षापूर्ण बरताव के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में आंदोलन का आव्हान किया था, जिसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने धरना प्रदर्शन का नेतृत्व किया।इच्छावर और बुदनी विधानसभा क्षेत्रों में धरना स्थलों पर उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा तुमने कह दिया कर्जा माफ। अब 10 महीने हो गए, लेकिन कर्जा माफ नहीं हुआ। विश्वासघाती राहुल  तुमने किसानों को मार डाला। उनकी पीठ में छुरा भोंक दिया। किसानों को गड्ढे में ढंकेल दिया। कर्जमाफी के चक्कर में फंसकर किसान डिफाल्टर हो गए। खाद-बीज का कर्ज हम शून्य प्रतिशत ब्याज पर देते थे, अब 14 परसेंट का ब्याज देना पड़ रहा है। किसानों ने जैसे-तैसे उधार लेकर फसल बोई, वो बारिश में बर्बाद हो गई। हमें फसलों का मुआवजा तो चाहिए ही चाहिए, लेकिन मैं राहुल गांधी- सोनिया गांधी से कहता हूं कि अगर जरा भी गैरत है, तो किसानों का कर्जा माफ करवाओ और उनसे माफी मांगो। किसानों की कर्जमाफी, बारिश से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तत्काल राहत दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर तथा किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार के असंवेदनशील रवैये के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया। प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों ने किया। इसके बाद किसानों की मांगों के संबंध में प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।


Popular posts
मध्यप्रदेश / शिवराज का दूसरे राज्यों के सीएम को पत्र वहां पर फंसे मप्र के लोगों की मदद करें
कोरोनावायरस / भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों ने खुद 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया, जरूरी सामान की किल्लत बढ़ सकती
भोपाल में कोरोना / एक ही कॉलोनी के 500 से ज्यादा लोग क्वारेंटाइन, यहां रेलवे गार्ड पॉजिटिव मिला था
मध्य प्रदेश / कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र, नरोत्तम मिश्रा बोले- काश इतनी चिंता कुछ दिन पहले कर लेते
कोरोनावायरस / भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों ने खुद 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया, जरूरी सामान की किल्लत बढ़ सकती